गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के चार राजकीय कॉलेजों में शुरू हुए 11 नए कोर्स की गुरुग्राम विश्वविद्यालय से अनुमति नहीं मिली है। इससे कॉलेजों में दाखिलों लेने वाले छात्रों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। ऐसे में परीक्षा कराने से लेकर अंक प्रमाण पत्र जारी होने में देरी होगी। कॉलेजों की ओर से पाठ्यक्रमों की अनुमति मांगी है। रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कॉलेज में यूजी और पीजी के सात नए पाठ्यक्रम भूगोल (स्नातकोत्तर), एमसीए, रसायन विज्ञान (स्नातकोत्तर), गणित (स्नातक) और समाजशास्त्र (स्नातक)शामिल हैं। फर्रुखनगर स्थित सुल्तानपुर कॉलेज में यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन में स्नातक, मनोविज्ञान (स्नातक), सेक्टर-52 स्थित महिला कॉलेज में अंग्रेजी (स्नातक) और अर्थशास्त्र (स्नातकोत्तर) की डिग्री शामिल है। सेक्टर-14 स्थित महिला कॉले...