मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कई कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स चलने पर संकट पैदा हो गया है। प्रवेश परीक्षा के बाद इस कोर्स में 20 से कम दाखिला हुआ है। राजभवन और शिक्षा विभाग की तरफ से निर्देश जारी किया गया था कि जिस विषय में 20 से कम छात्रों का दाखिला हो, उसे बंद कर दिया जाये। प्रवेश परीक्षा के बाद बीसीए और बीबीए जैसे कोर्स में सीटें खाली रह गई हैं। कई बड़े कॉलेजों में यह स्थिति है। एमडीडीएम कॉलेज में बीबीए कोर्स में 75 सीटों में 43 छात्राओं का दाखिला हुआ है। आरएसएसएम कॉलेज में बीसीए में 50 में सात छात्राओं का दाखिला हुआ है। बेतिया के आरएलएसवाई कालेज में बीसीए में 75 में 49 छात्रों ने दाखिला लिया है। केसीटीसी कॉलेज में बीसीए में 50 में एक भी छात्र का दाखिला नहीं हुआ है। एलएस कॉलेज में बीएमसी में 50 में तीन...