भभुआ, अगस्त 7 -- ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन करने से वंचित और मेधा सूची में नाम नहीं आने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ नामांकन के चक्कर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के सत्र 2025-29 की पढ़ाई प्रभावित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अप्रैल माह में घोषित किया था इंटर का परीक्षा फल (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर के कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर प्रथम की रिक्त सीटों पर शुक्रवार को ऑन द स्पॉट दाखिला लिया जाएगा। इस आशय का निर्देश वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया गया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके वैसे छात्र जो स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन नहीं किए थे या जिनका मेधा सूची में नाम नहीं आया है वह नामांकन करा सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों में रिक्त सीटों की सूची जारी कर दी है। इस...