फरीदाबाद, अक्टूबर 27 -- फरीदाबाद। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के फरीदाबाद-झज्जर जोन का जोनल युवा महोत्सव तीन से पांच नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। युवा महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्मार्ट सिटी के सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने तैयारी शुरू कर दी है। सभी महाविद्यालयों में छात्र अपना बेहतर देने के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। बता दें कि इस बार जोनल युवा महोत्सव की मेजबानी पलवल के सरस्वती महिला कॉलेज को सौंपी गई है। कॉलेज परिसर में छह मंचों पर विभिन्न इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। इसमें थियेटर, नृत्य, डिबेट, पोस्टर, मेहंदी, रंगोली, फोटोग्राफी, भजन, गजल, संगीत, फाइन आर्ट और लिटरेरी से संबंधित प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी।केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय, सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय, पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महावि...