पलामू, नवम्बर 17 -- मेदिनीनगर। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ एसके पांडेय ने सभी अंगीभूत और संबद्धता प्राप्त कॉलेज के प्राचार्य को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने के लिए पत्र लिखा है। कॉलेज प्रबंधन को लिखे पत्र में उल्लेख किया गया है कि उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेश पर झारखंड स्थापना दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 12 से 28 नवंबर के बीच अपने-अपने कॉलेजों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाना है। इसके लिए सभी कॉलेज रेड क्रॉस सोसाइटी व असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय से समन्वय स्थापित कर इसका आयोजन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...