मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कॉलेजों में क्षमता से कई गुना अधिक नामांकन लिया जा रहा है। हालात ये हैं कि विद्यार्थियों के बैठने की जगह है नहीं, लेकिन कॉलेज सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन पर आवेदन दे रहे हैं। इस साल भी अब तक सवा लाख तक नामांकन हो चुका है। कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना है कि कॉलेज में संसाधन बढ़ाने की जरूरत है। बीआरएबीयू के कई ऐसे कॉलेज हैं, जहां एक साथ सभी छात्र उपस्थित हो जायें तो उन्हें कक्षा में बैठाने की जगह नहीं होगी। बीआरएबीयू में हर साल नामांकन की संख्या बढ़ रही है। इस साल भी कई सरकारी और निजी कॉलेजों ने सीटें बढ़ाने का आवेदन दिया है। वर्षों से कॉलेजों के आधारभूत संरचना में बदलाव नहीं कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना है कि वर्षों से कॉलेजों के आधारभूत संरचना में बदलाव नहीं हुआ है। सरक...