मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मृत्युंजय, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि समेत सूबे के सभी कॉलेजों में आईटी लैब बनाई जाएंगी। साथ ही कैंपस को वाई फाई किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। कॉलेजों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने योजना तैयार की है। पिछले दिनों सभी कॉलजों के प्राचार्यों को शिक्षा विभाग बुलाया गया था। इस दौरान उनसे कॉलेजों में किन-किन चीजों की जरूरत है उसके बारे में जानकारी मांगी गई थी। उच्च शिक्षा निदेशायल के अनुसार, कॉलेजों के विकास के लिए वहां अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनेंगे और भवनों की मरम्मत का भी काम होगा। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने बताया कि कॉलेजों के विकास के लिए योजना तैयार कर उसकी फाइल सरकार के पास भेज दी गई है। चरणबद्ध तरीके के होगा कॉलेजों में काम : उच्च शिक्षा ...