गुड़गांव, जून 25 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए बुधवार को पाठ्यक्रमों की पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी की गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से सभी कॉलेजों को प्रोविजनल लिस्ट दोपहर ढाई बजे भेजी गई। प्रोविजनल लिस्ट का उद्देश्य मेरिट सूची से पहले क्रॉस चेक करने के लिए कॉलेजों को भेजने का है। इसमें भी मेरिट लिस्ट की तरह ही डाटा भेजा गया है। सेक्टर-9 स्थित राजकीय कॉलेज के नोडल अधिकारी संजय कत्याल ने कहा कि प्रोविजनल लिस्ट पहली बार कॉलेजों में भेजी गई है। गुरुवार सुबह 11 बजे स्नातक कोर्सों की पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसमें शामिल छात्रों के पास पंजीकरण ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर फीस जमा करने को लेकर मैसेज आएगा। इसके बाद छात्र अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर सीट पक्की कर सकते हैं। इसके अलावा मेरिट सूची में छात्रों को डेफर...