मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू प्रशासन अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में होने वाली प्रैक्टिकल कक्षाओं की जांच करेगा। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। कॉलेजों में प्रैक्टिकल की कक्षाएं चल रही हैं या नहीं विवि के अधिकारी इसकी पड़ताल करेंगे। विवि सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान विवि के अधिकारियों के पास सिलेबस रहेगी और वह सिलेबस से मिलाकर देखेंगे कि प्रैक्टिकल की कक्षा सिलेबस के अनुसार हो रही है या नहीं। विवि को कई छात्रों से शिकायत मिली है कि कॉलेजों में प्रैक्टिकल की कक्षाएं नहीं होती हैं। कई संबद्ध कॉलेजों में कक्षाएं सिर्फ कागज पर होती हैं। इन शिकायतों के बाद विवि प्रशासन हरकत में आया है। विवि ने पिछले दिनों सभी कॉलेजों से पढ़ाई-लिखाई का सारा ब्योरा मांगा था। इसके अलावा संबद्ध कॉलेजों के साथ बैठक कर उनसे ...