फरीदाबाद, जून 27 -- फरीदाबाद। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा पहली मेरिट सूची जारी किए जाने के बाद शुक्रवार से फीस भरने का सिलसिला जारी हो गया। छात्र 30 जून तक फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे। पहले स्मार्ट सिटी सभी आठ राजकीय महाविद्यालयों को मिलाकर कुल 720 दाखिले हुए। उच्चतर शिक्षा विभाग ने गुरुवार शाम को मेरिट सूची जारी की थी। विभाग ने मेरिट सूची में शामिल सभी छात्रों के मोबाइल में एसएमएस के जरिये जानकारी भी दी गई।राजकीय विद्यालयों की मेरिटस में जगह पाने वाले छात्रों ने शुक्रवार सुबह से ही ऑनलाइन फीस जमा करना शुरू कर दी थी। वहीं जिले के निजी एवं ऐडेड कॉलेज में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से फीस जमा की जा रही है। इसके चलते निजी एवं एडेड कॉलेज प्रबंधन में भी छात्रों की चहलकदमी देखने को मिली। निजी एवं एडेड कॉलेज में फीस जमा करने ...