अंबेडकर नगर, फरवरी 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता यूपी बोर्ड परीक्षा अगले सप्ताह सोमवार से शुरू होने जा रही है। कॉलेजों से परीक्षर्थियों को एडमिट कार्ड जारी होने शुरू हो गए हैं। विद्यालय में बाकायदा नो ड्यूज लेकर प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। जिले से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 71 हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। इन सभी को एडमिट कार्ड जारी होने शुरू हो चुके हैं। इन्ही एडमिट कार्ड में उन्हें अपने परीक्षा केंद्र की भी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड किए गए हैं, लेकिन स्टूडेंट्स इन्हें खुद डाउनलोड नहीं कर सकते। उन्हें अपने स्कूल जाकर अपने प्रिंसिपल से एडमिट कार्ड लेने हैं। एडमिट कार्ड पर रोल नंबर, नाम, क्लास व एग्जाम सेंटर का पूर्ण विवरण मौजूद है। बु...