मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कॉलेजों में समर्थ पोर्टल के लिए नोडल अफसर नियुक्त किये जायेंगे। विवि प्रशासन ने इसका पत्र सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य को भेजा है। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के निर्देश पर नोडल अफसर नियुक्त किये जा रहे हैं। बिहार विवि में अभी नये पोर्टल समर्थ पर काम किया जा रहा है। अभी मानव संसाधन और छुट्टियों के मॉड्यूल पर काम हो रहा है। बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों में आने वाले दिनों में समर्थ पोर्टल पर ही सारा काम किया जायेगा। बिहार विवि समर्थ पोर्टल से ही सारे दाखिले लेने पर भी विचार कर रहा है। विश्वविद्यालय स्तर पर समर्थ पोर्टल के लिए नोडल नियुक्त किये जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...