शामली, जुलाई 29 -- मां शकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की पहली मेरिट जारी होने के बाद अब सोमवार से प्रवेश भी प्रारम्भ हो गए है जिसके चलते। पहले दिन प्रवेश की प्रक्रिया धीमी रही। कुछ छात्र छात्राएं तो मेरिट देखकर ही लौट गए। मंगलवार से एडमिशन की प्रक्रिया जोर पकड़ेगी। वीवी कॉलेज की बात की जाए तो पहले दिन केवल 12 एडमिशन हुए है। इसी तरह अन्य कॉलेजों में भी एडमिशन कम हुए है। कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए मेरिट रविवार में जारी कर दी गई थी। इस बार पंजीकरण सीटों के मुकाबले कम होने से मेरिट भी हाई नहीं गई है। वीवी कॉलेज की ही बात की जाए तो बीए में सामान्य वर्ग की पहली कट आफ मेरिट 96 प्रतिशत से शुरू होकर 62.4 फीसदी पर आकर रुकी है। जबकि ओबीसी में 53.2 फीसदी तक अंक पाने वाले और एससी वर्ग ...