गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम। जिले राजकीय कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों की खाली सीटों पर दाखिले को लेकर दोबारा से पोर्टल खोलने की मांग की गई है। शहर के पुराने कॉलेजों के प्रिंसिपल ने भी दाखिला पोर्टल दोबारा खोलने की मांग की है। उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि नए आवेदन करने और खाली सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू किया जाए। शहर के कॉलेजों में इस बार बहुत कम सीटों पर दाखिले हुए हैं। पुराने कॉलेजों में भी स्नातक की 60 से 70 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिला हुआ हैं। कॉलेज के दाखिला कमेटियों के मुताबिक इस बार दाखिला संख्या बढ़ाना चुनौती है। छात्र उपलब्ध कोर्सों में न दाखिला लेने में रुचि ही नहीं ले रहे हैं। सेक्टर-9 कॉलेज के दाखिला नोडल अधिकारी संजय कात्याल ने बताया कि इस बार एससी-एसटी कटेगरी की काफी सीटें खाली हैं। ऑनर्स कोर्सों में सब...