गुड़गांव, जून 15 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून है। दस कॉलेजों में करीब बीस हजार आवेदन आ चुके हैं। इसमें द्रोणाचार्य कॉलेज 7500, सेक्टर-9 महाविद्यालय में 6000, मानेसर महिला कॉनेज में 600, फर्रुखनगर कॉलेज में 575, सेक्टर-14 महिला कॉलेज में चार हजार आवेदन आए है। कॉलेज कमेटियों की ओर से आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। सोमवार रात 12 बजे से पहले छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में गलतियों को सुधारने के लिए छात्रों के पास मंगलवार तक का समय होगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छात्र आर्ट और साइंस के बजाय बीबीए, बीसीए और बीकॉम में सबसे अधिक आवेदन कि हैं। इन कोर्सों में सीटों के मुकाबले चार से पांच गुणा अधिक आवेदन आ चुके हैं। ऐसे में इस बार भी इन्हीं कोर्सों की मेरि...