मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। साइबर अपराधियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है। मेडिकल, इंजीनियरिंग के साथ ही सामान्य कॉलेजों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को भी साइबर जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा। दाखिले के बाद दीक्षारंभ के दौरान एक दिन पूरा सत्र इसी टॉपिक पर आयोजित किया जाएगा। इसमें साइबर विशेषज्ञ की मदद से विद्यार्थियों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान सावधानी बरतने, पासवर्ड के पैटर्न को समझने, धोखाधड़ी हो जाने के बाद अगले कदम समेत अन्य जानकारी दी जाएगी। अपने डेटा लीक को जानने, फर्जी लोन की रिपोर्ट करने से लेकर चक्षु, संचार साथी, रिपोर्ट साइबर क्राइम समेत अन्य बिंदुओं पर लाइव डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से इंट्रैक्शन होगा। प्रश्नोत्तरी सत्र में छात्र-छात्राएं सवाल भी पूछ सकेंगे। इसके अत...