शामली, अगस्त 2 -- मां शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए छात्र ही नहीं मिल है। पंजीकरण कम होने के कारण दूसरी ही मेरिट थर्ड डिवीजन तक पहुंच गई है लेकिन सीटें तब भी नहीं भर रही है। वीवी कॉलेज में बीए संकाय में दूसरी मेरिट में आने वाले सभी छात्र छात्राएं दाखिला ले ले तो भी सीटें खाली रहेगी। आरके डिग्री कॉलेज में भी दूसरी मेरिट काफी डाउन गई है। दूसरी मेरिट से पांच अगस्त दाखिले होंगे। इस बार कॉलेजों में सीटों के सापेक्ष बहुत कम पंजीकरण हुए है। विवि स्तर की बात की जाए तो सीटों के मुकाबले 40 फीसदी रजिस्ट्रेशन कम है। इसका असर कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया में देखने को मिल रहा है। कॉलेजों में पहली मेरिट से दाखिलों की प्रक्रिया परी हो गई है। शुक्रवार को कॉलेजों ने दूसरी मेरिट जारी की है। शनिवार से...