बहराइच, जुलाई 18 -- बहराइच। नवागांतुक डीआईओएस सर्वादानंद ने सभी राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानशिक्षकों के साथ बैठक की। डीआईओएस ने कहा कि बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार करें, ताकि बच्चे नियमित कक्षाओं में प्रतिभाग करें। यू-डायस, आईसीटी लैब समेत सभी बिंदुओं पर उन्होंने चर्चा किया। कहा कि बच्चों की कक्षाएं नियमित संचालित होनी चाहिए। सभी जरूरी सूचनाएं भी संबंधित पोर्टल पर अपडेट रखें, ताकि किसी प्रकार की असहज की स्थिति का सामना न करना पड़े। कॉलेज में शिक्षण कार्य को लेकर आने वाली समस्याओं को उनके पटल पर रखें, समयबद्ध उन समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...