नई दिल्ली, जनवरी 20 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने कॉलेजों में विश्वविद्यालय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कथित अनावश्यक निरीक्षणों को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। डूटा ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे निरीक्षण शिक्षण-अधिगम वातावरण में सीधा हस्तक्षेप हैं और इससे कॉलेजों की स्वायत्तता प्रभावित हो रही है। डूटा अध्यक्ष प्रो.वीएस नेगी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा कुलपति को लिखे पत्र में कहा गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय एक संघीय विश्वविद्यालय है, जहां लंबे समय से लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था और घटक कॉलेजों की अकादमिक व प्रशासनिक स्वायत्तता का सम्मान किया जाता रहा है। कक्षा निरीक्षण जैसे कदम न केवल स्थापित वैधानिक प्रथाओं के विरुद्ध हैं, बल्कि इससे...