भभुआ, मार्च 21 -- वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन सात साल से नहीं कर रहा छात्र संघ का चुनाव बोले छात्र, महाविद्यालय में किसी तरह की दिक्कत होने पर रखी जाती थी बात (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के महाविद्यालय में वर्ष 2018 के बाद से छात्र संघ चुनाव बंद है। अब कॉलेज के छात्र-छात्राएं चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए कॉलेज को निर्देश नहीं दे रहा है। हालांकि पिछले माह चुनाव कराने को ले विश्वविद्यालय ने गतिविधि शुरू की थी। छात्रों का कहना है कि चुनाव नहीं होने से कैंपस की कई समस्याएं लटकी हुई हैं। चुनाव होता, तो हमारे बीच के छात्र प्रतिनिधि होते और वह कॉलेज व छात्रों की समस्या को कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखते। इससे समस्याओं का समाधान होता। शैक्षणिक, प्रशासनिक आदि गतिविधि पर उ...