नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लाल किला के पास हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हैं। इसी क्रम में कॉलेजों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। डीयू के साउथ कैंपस के कुछ कॉलेजों के प्रिंसिपल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनके कॉलेज में पढ़ने वाले जम्मू कश्मीर के छात्रों का डाटा पुलिस की ओर से मांगा गया था जिसे उन्होंने पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। नॉर्थ कैंपस के कॉलेज व डीयू प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस तरह की जानकारी से इंकार किया है। दूसरी ओर कश्मीरी छात्रों ने उन्हें हो रही परेशानी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन...