गुड़गांव, जुलाई 10 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय कॉलेजों में स्नातक कोर्सों की 50 प्रतिशत खाली सीटों पर गुरुवार को ओपन काउंसिलिंग की पहली मेरिट सूची जारी हुई। जिसमें द्रोणाचार्य कॉलेज में बीसीए की 96.20 प्रतिशत, बीए की 93.60 प्रतिशत, बीएससी की 71.4, बीबीए की 92.60 प्रतिशत रही। सेक्टर-14 महिला कॉलेज में बीएससी की 92.4 प्रतिशत और बीकॉम की 96.60 प्रतिशत, बीसीए की 90.80 प्रतिशत, बीए की 81.4 प्रतिशत तक मेरिट रही है। मेरिट में नाम आने के बाद छात्रों को फीस जमा कराने के लिए एक दिन का समय रहेगा। दो मेरिट जारी होने के बाद स्नातक कोर्सों में खाली रही सीटों पर ओपन काउंसिलिग के जरिये दाखिला प्रक्रिया चल रही है। गुरुवार को कोर्सों में बची सीटों पर पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। सूची में शामिल छात्रों दस जुलाई रात 12 बजे तक आनलाइन दाखिला फीस जमा करवा...