गुड़गांव, अगस्त 3 -- गुरुग्राम। जिले के कॉलेजों में एससी-एसटी वर्ग की स्नातक में सीटे खाली रह गई है। इन सीटो पर ओबीसी और सामान्य वर्ग के छात्र सीट पर दाखिला नहीं ले सकते हैं। इससे सीटे खाली होने से कॉलेजों के दाखिला कमेटियों के लिए चुनौती बन गई है। वह उच्चतर शिक्षा विभाग से पोर्टल खोलकर खाली सीटे भरने की मांग की गई है। कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया 24 जुलाई को खत्म हो गई है। विभिन्न कोर्सों में 70 से 75 प्रतिशत सीटों ही मुश्किल से दाखिला हो पाया है। जबकि नए खुले कॉलेजों में 30 प्रतिशत सीटों पर भी दाखिला नहीं हुए है। सेक्टर-9 कॉलेज में 1350 में से 1150 सीटों पर दाखिला हुआ है। यहां पर 200 सीटे एससी-एसटी वर्ग की खाली है। सेक्टर-14 महिला कॉलेज में 2650 में 2200 सीटों पर दाखिला हुआ है। महिला कॉलेज में करीब 450 सीटे खाली बची ह...