धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड में एससी व ओबीसी छात्रों की प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की लंबित राशि को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा धनबाद ने आंदोलन की घोषणा की है। मोर्चा प्रतिनिधियों ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण केंद्रीय अंशदान उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण हजारों छात्र अपने अधिकार से वंचित हैं। गुरुवार को गुरुनानक कॉलेज कैंपस में बैठक कर जिलाध्यक्ष आजाद कुमार महतो, जिला कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी एवं जिला सचिव कुणाल पांडेय ने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह छात्रहित में है। शुक्रवार को कालेजों में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। 22 दिसंबर को केंद्र सरकार का पुतला दहन व 24 को एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन होगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के लिए एससी व ओबीसी छात्रों को पूरी छात्रवृत्ति नहीं म...