मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू समेत सभी कॉलेजों को अपनी वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्टस अपलोड करना होगा। इसका निर्देश विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को दिया है। यूजीसी ने कहा है कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अपने यहां होने वाले कामकाज को पारदर्शी बनाना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह अनिवार्य किया गया है। कॉलेज और विश्वविद्यालय की सभी जानकारियां सार्वजनिक रहने से लोगों में संस्थान के प्रति भरोसा बढ़ता है। यूजीसी ने निर्देश दिया है कि सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय छात्रों को नामांकन से पहले यह बताएं कि कॉलेज और विश्वविद्यालय के विकास के लिए उनके पास क्या योजनाएं हैं। विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर बताना होगा कि उनके पास कितने अंगीभूत कॉलेज और कितने संबद्ध कॉलेज हैं। कॉलेज और विश...