मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता कॉलेजों ने स्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा फीस बीआरएबीयू में जमा नहीं की है। इसको लेकर सोमवार को विवि के अधिकारियों ने बैठक की। इसमें वीसी प्रो. दिनेश चंद्र राय, रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान और यूएमआईएस को-ऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि कई कॉलेजों में थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म की फीस जमा नहीं की है। वह जल्द से जल्द फीस की राशि जमा कर दें। इसके अलावा समर्थ पोर्टल के लिए जल्द से जल्द नोडल अफसर नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...