पटना, अक्टूबर 9 -- कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2026-30 में कोर्स संचालन के लिए जल्द ही अनुमति मिलेगी। शिक्षा विभाग ने कॉलेजों के संबंधन के लिए पोर्टल खोल दिया है। संबद्धता के लिए 5 नवंबर तक पोर्टल खुला रहेगा। शिक्षा विभाग से कॉलेजों को संबद्धता मिलने के बाद ही छात्रों का नामांकन हो सकेगा। कॉलेजों के संबंधन के लिए edusambandhan2.bihar.gov.in पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। डिग्री कॉलेजों के संबंधन के लिए विश्वविद्यालयों को दिये गए आवेदन को पोर्टल पर अपलोड करना है। विश्वविद्यालयों को दिये आवेदन को पोर्टल पर अपलोड नहीं करने की स्थिति में विश्वविद्यालय से प्राप्त संबंधन प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग विचार नहीं करेगा। विभिन्न विश्वविद्यालयों के तहत आने वाले कॉलेजों को कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में विभिन्न विषयों के लिए स्थायी और अस्थायी तौर पर सं...