मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कॉलेजों के शिक्षक हर कक्षा में अपने लेक्चर का वीडियो बनाएंगे। विवि प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा का कहना है कि वीडियो बनाने से छात्रों, शिक्षकों और विवि को भी फायदा होगा। रजिस्ट्रार का कहना है कि शिक्षक वीडियो बनाएं और उसे यूट्यूब पर डालें। शिक्षकों के बनाये वीडियो से जिन छात्रों की कक्षा छूट जाती है, उनकी पढ़ाई फिर से हो सकेगी। बीआरएबीयू में नियमित शिक्षकों के साथ अतिथि शिक्षकों को भी अपनी कक्षा का नियमित वीडियो बनाना होगा। बीआरएबीयू प्रशासन छात्रों तक सभी कक्षाओं का सिलेबस पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। कोरोना काल में शिक्षकों ने अपने वीडियो बनाये थे, लेकिन उसके बाद यह बंद हो गया। फिर से इसे शुरू करने की जरूरत है। हमलोग शिक्षकों को प्र...