आगरा, जुलाई 20 -- आगरा। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुपुक्टा) ने महाविद्यालयों के शिक्षकों को एकल स्थानांतरण का लाभ देने की मांग की। फुपुक्टा अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र सिंह चौहान ने इसके लिए रविवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय से मुलाकात की। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालय शिक्षकों के एकल स्थानान्तरण का प्रकरण लम्बे समय से उच्च शिक्षा विभाग अटका हुआ है। प्रकरण उच्च शिक्षा मंत्री में अनुमोदन की प्रत्याशा में लम्बित है। उनके अनुसार सचिवालय के अधिकारियों के द्वारा जानबूझकर प्रकरण को संज्ञान में नहीं लाया जा रहा है। ऐसे में उच्च शिक्षा मंत्री से इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द शिक्षकों को लाभ देने की मांग की। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने...