मेरठ, अक्टूबर 29 -- चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन विषय चयन नहीं होने तक छात्र फीस जमा नहीं कर सकेंगे। छात्रों के विषय कॉलेजों को ही अपने स्तर से ऑनलाइन चुनने होंगे। ऐसा नहीं करने पर छात्र परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकेंगे। विवि ने फीस जमा करने में विफल छात्रों को अपने कॉलेजों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को केवल अपनी फीस जमा करनी होगी। नवंबर में प्रस्तावित विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म में छात्रों की सबसे ज्यादा शिकायतें फॉर्म नहीं खुलने की हैं। छात्रों के अनुसार लॉगइन करने के बाद विषय नहीं आ रहे। इसके अभाव में छात्र फीस जमा नहीं कर सकते। इसी क्रम में विवि ने मंगलवार को स्थिति स्पष्ट कर दी। विवि के अनुसार जिन छात्रों को फॉर्म में विषय की समस्या आ रही है वे अ...