मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कॉलेजों के लिए 358 प्रखंडों में भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग ने जिलों से एक सप्ताह में इसपर प्रस्ताव मांगा है। मुजफ्फरपुर के 12 प्रखंडों में भूमि चयन की प्रकिया शुरू करने को कहा गया है। अगले महीने से काम शुरू कर देने का लक्ष्य है ताकि इसे अमलीजामा पहनाया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नहीं आना पड़ेगा शहर प्रखंडों में कॉलेज खुल जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा की पढ़ाई को लेकर शहर नहीं आना पड़ेगा। जिले में अभी चार प्रखंडों में कॉलेज चल रहे हैं। बाकी के 12 प्रखंडों में कॉलेज खोले जाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उसको लेकर ऐसे स्थल का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया है, जहां तक छात्र-छात्राओं की पहुंच आसान हो। जिन प्रखंडों में जगह...