प्रयागराज, जून 25 -- कॉलेजों के फर्जीवाड़े में 32 हजार छात्रों का हक मारा गया है। शासन की ओर से डिजि शक्ति योजना के तहत भेजे गए 32 हजार टैबलेट गोदाम में पड़े हैं और बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी कॉलेज छात्रों की केवाईसी नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में अब केवाईसी न दे पाने वाले कॉलेजों में प्रवेश का सत्यापन कराया जाएगा। जिससे सही जानकारी हो सके। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर प्रदेश सरकार ने डिजि शक्ति योजना शुरू की थी। स्नातक करने वाले छात्र-छात्राओं को मोबाइल और परास्नातक करने वाले छात्रों को टैबलेट देने की योजना थी। जिले में इस साल 32 हजार से अधिक टैबलेट गोदाम में डंप पड़े हैं। सीडीओ हर्षिका सिंह की ओर से कॉलेजों को पिछले कुछ महीनों में एक के बाद एक कई नोटिस दिया जा चुका है। इसके बाद भी विद्यालयों की ओर से केवाईसी नहीं...