समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- समस्तरपुर। चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2025-29 में 26 एवं 27 सितंबर को किये गए अभ्यर्थियों के नामांकन को लेकर मिथिला विवि प्रशासन ने जिले के सभी कॉलेजों को गाइडलाइंस जारी की है। इसमें कहा गया है कि चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2025-29 में 26 व 27 सितंबर को आवेदन किये अभ्यर्थियों का नामांकन के लिए चयन सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी अपना चयन-पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाईट से आवेदन आई-डी एवं जन्म तिथि या यूजर आई डी (ई-मेल) एवं पासवर्ड के द्वारा लॉग-इन कर डाउन्लोड कर सकते हैं। कालेजों के प्रिंसिपलों से अनुरोध किया गया है कि नामांकन के लिए जारी चयन सूची से 6 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक अभ्यर्थी को आवंटित महाविद्यालय...