अल्मोड़ा, फरवरी 17 -- बिना परीक्षा भरे ही परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का डाटा अब तक कॉलेजों की ओर से विश्वविद्यालय को नहीं भेजा गया है। डाटा नहीं मिलने से विश्वविद्यालय की ओर से इन छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इससे छात्र परेशान हैं। एसएसजे विवि में विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरे गए थे, लेकिन काफी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए। कई बार विवि की ओर से परीक्षा शुल्क जमा करने का मौका दिया गया। फिर भी छात्रों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से बिना फॉर्म भरे ही परीक्षा देने का छात्र-छात्राओं को मौका दिया गया था। इसके बाद कॉलेजों की ओर से इन छात्रों का डाटा विश्वविद्यालय के भेजा जाना था। ताकि छात्रों का सत्यापन किया जा सके और उसके बाद उनका रिजल्ट जारी हो स...