रामपुर, जून 24 -- रामपुर। नए शैक्षिक सत्र से माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ ही अब छात्र-छात्राएं भी ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ ही कक्षाध्यापक की होगी। जल्द ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ऑनलाइन हाजिरी का ऐप जारी करने जा रहा है। यह ऐप कक्षाध्यापकों को अपलोड करना होगा। इसी के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। इससे अनुपस्थिति पर लगाम कसेगी। जिले की सभी तहसीलों में राजकीय सहायता और निजी करीब 238 इंटर कॉलेज हैं। कॉलेजों में अक्सर देखा जाता है कि प्रवेश लेने के बाद छात्र-छात्राएं स्कूल ही नहीं आते हैं। हाईस्कूल-इटंरमीडिएट के विद्यार्थी तो प्रवेश लेने के बाद सिर्फ परीक्षा देने ही जाते हैं। यही नहीं इंटर कॉलेजों के अधिकांश छात्र-छात्राएं स्कूल में देर से आते हैं और जल्दी चले जाते हैं। ...