मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में कॉलेजों की संबद्धता का मामला कमिश्नर के पास पहुंच गया है। संबद्धता पर शिक्षा सचिव को ईमेल से शिकायत की गई है, जिसपर तिरहुत कमिश्नर ने बीआरएबीयू प्रशासन से जवाब मांगा है। इस बाबत कमिश्नर ने विवि प्रशासन को पत्र भी भेज दिया है। शिकायतकर्ता ने शिक्षा सचिव को भेजी शिकायत में कहा है कि कॉलेजों के संबद्धन में अनियमितता बरती गई है। जिन कॉलेजों के पास आधारभूत संरचना का अभाव है, उन्हें भी संबद्धन दिया गया है। विवि में इस वर्ष सीनेट से 12 कॉलेजों को संबद्धन का प्रस्ताव पास किया गया और 24 कॉलेजों की फिर से जांच कर उचित कार्रवाई के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया। कॉलेजों के संबद्धन के अलावे शिकायतकर्ता ने कई कॉलेजों में गलत बहाली और छात्रों से मनमाना फीस लेने की भी शिकायत की है। इस श...