गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन अब संबद्धता विभाग के कार्यालय अधीक्षक डॉ. बीएन सिंह की गिरफ्तारी के बाद नींद से जागा है। विवि ने नए सिरे से कॉलेजों की मान्यता व्यवस्था को पारदर्शी बनाने का फैसला लिया है। संबद्धता की पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन करने का निर्देश जारी किया है। निर्देश के तहत कॉलेजों की मान्यता, सीट बढ़ोत्तरी और कक्षा संचालन सहित सभी काम अब ऑनलाइन किए जाएंगे। इसके लिए विवि के कॉलेज पोर्टल पर ई-फाइल चलेगी। इससे फाइलों का निस्तारण तत्काल हो सकेगा। अगर कर्मचारी फाइल रोकते हैं तो इस पर विवि की नजर रहेगी। इससे कॉलेज के प्रबंधकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। रिश्वत प्रकरण के बाद संबद्धता कार्यालय की जांच के लिए बनाई गई कमेटी को यह जानकारी मिली है कि महत्वपूर्ण फाइलों को ज...