मेरठ, नवम्बर 27 -- निजी कॉलेजों में मनमानी और फीस के नाम पर छात्रों को परेशान करने सहित विभिन्न मुद्दों पर छात्रों ने बुधवार को सीसीएसयू कैंपस में कुलपति दफ्तर में धरना दिया। मेरठ कॉलेज से विजित तालियान के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने विवि पर निजी कॉलेजों का अत्यधिक छूट देने के आरोप लगाए। छात्रों ने निजी कॉलेजों की प्रतिवर्ष जांच कराने के लिए समिति गठित करने की मांग की। विजित तालियान ने कहा कि निजी कॉलेज छात्रों का शोषण कर रहे हैं। छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार, अवैध वसूली, प्रैक्टिकल सहित अन्य मनमाने शुल्क वसूले जा रहे हैं। विवि ऐसे कॉलेजों पर कोई लगाम नहीं कस पा रहा। विजित ने कहा कि कॉलेज के इसी शोषण से डीएवी कॉलेज बुढ़ाना में छात्र को सुसाइड के लिए मजबूर होना पड़ा। छात्रों ने वूसली से जुड़े कॉलेजों की पहचान के लिए उच्च स्तरीय विशेष जां...