गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की अनुमति के बाद दूरस्थ शिक्षा केंद्र के लिए अभ्यर्थियों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। इसके लिए विवि कॉलेजों की मदद ले रहा है। कई कॉलेजों को विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन सेंटर बनाना शुरू कर दिया है। इन कॉलेजों में बीबीए, एमबीए, बीकॉम, एमकॉम व एमए अंग्रेजी के चिह्नित ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति में दो डिग्री का विकल्प दिया गया है। इस पर विश्वविद्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने दूरस्थ शिक्षा के लिए खुद को नोडल सेंटर बनाया है। सेंटर बनाने के बाद विवि संबद्ध कॉलेजों को भी ऑनलाइन सेंटर बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के प्रचार-प्रसार क...