नई दिल्ली, अगस्त 15 -- आज के वक्त में स्मार्टवॉच केवल वक्त देखने की एक डिवाइस तक सीमित नहीं है, बल्कि स्मार्टवॉच की मदद से हेल्थ, फिटनेट को ट्रैक किया जा सकता है। हार्ट रेट, नींद, स्टेप्स और कैलोरी ट्रैक करने से लेकर कॉल रिसीव करने, मैसेज पढ़ने और नोटिफिकेशन अलर्ट तक, स्मार्टवॉच अब मिनी-स्मार्टफोन की तरह काम करती है। लेकिन मार्केट में ढेरों ऑप्शन्स के बीच सही स्मार्टवॉच चुनना आसान नहीं होता। इसी परेशानी को आसान बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर स्मार्टवॉच के कुछ शानदार ऑप्शन लेकर आये हैं, जिससे आप किफायती कीमत में स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं.. Noise Twist 2 Smartwatch अपने प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ बेहद किफायती दाम में एक शानदार ऑप्शन है। इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 850 निट्स ब्राइटनेस के साथ धूप में भी क्लियर विजिबिलिट...