भोपाल, जुलाई 13 -- मध्य प्रदेश के भिंड जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि भिंड जिले के मजिस्ट्रेट और आईएएस ऑफिसर संजीव श्रीवास्तव ने एक परीक्षा के दौरान एक छात्र पर थप्पड़ बरसा दिए। घटना 1 अप्रैल की बताई जा रही है जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है। दरअसल, दीनदयाल दंगरुलिया महाविद्यालय में बीएससी सेकेंड ईयर की परीक्षा चल रही थी। आरोप है कि इस दौरान अधिकारी ने कथित तौर पर नकल करते हुए देखने के बाद एक छात्र की पिटाई कर डाली थी। वीडियो में वह एक स्टूडेंट पर थप्पड़ बरसाते दिख रहे हैं, जिसकी पहचान रोहित राठौड़ के रूप में हुई। उसके बाद डीएम उसे दूसरे कमरे में ले जाते हैं और आंसरशीट स्टाफ को देते हैं। वह स्टाफ रूम में भी यह कहते हुए थप्पड़ मारते दिख रहे हैं, 'तेरा पेपर कहां है, हवा में लिख रहा था?' एनडीटीवी स...