नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सफदरजंग एन्क्लेव में गुरुवार शाम निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में हुए हादसे के दौरान बुजुर्ग श्रमिक की मौत की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। अब तक की जांच के बाद पुलिस ने दावा किया है कि हादसे के दौरान 60 वर्षीय हरिमोहन का पैर कॉलम में फंस गया था। इस वजह से हादसे के समय वह भाग नहीं सके और मिट्टी की चपेट में आ गए। हादसे में घायल चार श्रमिकों में तीन की हालत में सुधार बताया जा रहा है। वहीं, एक श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुक्रवार को पुलिस ने हरिमोहन के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्र...