गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। कॉमर्ल स्कूल के पास नालों को ढकने के लिए एफआरपी (फाइबर प्रबलित पॉलिमर) ग्रेटिंग लगाई जा रही है। यह ग्रेटिंग नाले को ढकने के साथ पैदल चलने वालों को सुरक्षित पाथवे का विकल्प भी मुहैय्या कराएगा। एफआरपी ग्रेटिंग लंबे समय तक सूरज की रोशनी के संपर्क में रहने पर भी सुंदर बना रहता है। इस पर जंग भी नहीं लगती, नाले की सफाई के लिए इसे आसानी से हटाया भी जा सकता है। जून माह में नगर निगम के तत्कालीन मुख्य अभियंता संजय चौहान ने कार्मल रोड से इसकी शुरूआत की थी। अब इसे हरिओमनगर और तिवारीपुर में नाले पर भी इस्तेमाल किया जा रहा है। परिणाम सकारात्मक मिले तो भविष्य में विस्तार मिलेगा। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने नाले पर लगाए गए एफआरपी ग्रेटिंग का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...