हल्द्वानी, दिसम्बर 3 -- हल्द्वानी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्रों में हिरण, हाथी और अन्य वन्यजीवों की कूड़ा खाती तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रामनगर की सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि रामनगर में स्थित करीब 200 होटल, रिजॉर्ट और होम-स्टे से रोज निकलने वाले सैकड़ों कुंतल कचरा कहां निस्तारित किया जा रहा है। नगर पालिका के पदाधिकारी इसकी जानकारी होने से ही इनकार कर रहे हैं वहीं होटल एसोसिएशन का दावा है कि निजी कूड़ा सेग्रीगेशन प्लांटों में कचरे का निस्तारण किया जाता है। इसके बाद भी सवाल उठ रहा है कि कॉर्बेट के आसपास कूड़ा कौन फैला रहा है। कॉर्बेट के लिए मशहूर रामनगर अब कूड़ा-गंदगी के लिए बदनाम हो रहा है। ढिकुली, कानिया क्षेत्र, रामनगर-सीतावनी रोड और वन विभाग के कोसी कैफेटेरिया के आस...