रामनगर, अगस्त 8 -- रामनगर। प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कॉर्बेट ने अपनी 89 वर्षों की गौरवमयी संरक्षण यात्रा पूरी कर 90वें वर्ष में प्रवेश किया। इस पर वन सेवा मं बलिदान देने वाले कर्मवीरों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में वक्ताओं ने वन्यजीव संरक्षण के प्रति समर्पण, विरासत और नई ऊर्जा का संकल्प दोहराया। शुक्रवार को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक व प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव आरके मिश्रा व पार्क के डायरेक्टर डॉ. साकेत बडोला ने धनगढ़ी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वन सेवा में बलिदान देने वाले अमर कर्मवीरों को श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...