बिजनौर, दिसम्बर 19 -- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए हाथी सफारी खोल दी गई है। वन कर्मियों से सफारी के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा पर खास ध्यान देने के लिए कहा गया है। कार्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए हाथी सफारी खोल दी गई है। अब पर्यटक पार्क भ्रमण के दौरान हाथी सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। पार्क वार्डन बिंदर पाल के मुताबिक गुरूवार को अपराहन बिजरानी तथा ढिकाला जोन हाथी सफारी शुरु कर दी गई है। सफारी के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। सुबह और शाम की दो पालियों में हाथी सफारी कराई जाएगी। हाथी सफारी के लिए भारतीय पर्यटक हेतु 1000 तथा विदेशी पर्यटक के लिए 3000 रुपए प्रति पर्यटक शुल्क निर्धारित किया गया है। पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर कॉर्बेट प्रशासन द्वारा निर्धारित ट्रैक पर ही सफारी कराए जाने का निर्णय लिया गया है। ...