हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- राजू वर्मा, रामनगर। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया प्रदेश का सबसे उम्रदराज 20 वर्षीय बाघ विक्रम स्वास्थ्य जांच में स्वस्थ पाया गया है। सेंटर में बनी मिनी लैब में उसके खून के सैंपल की जांच की गई थी। रिपोर्ट में विक्रम का लिवर, किड़नी और फफड़े बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं। इससे विक्रम के और अधिक जीने की उम्मीद जताई जा रही है। विक्रम बाघ पांच किलो से अधिक मांस खा रहा है। बाघ के दांत घिस जाने से उसका जंगल से नाता टूट गया है। पार्क प्रशासन के अनुसार विक्रम बाघ ढिकाला के जंगल में रहता था। बीट वॉचरों पर हमले के बाद उसे रेस्क्यू किया गया था। पार्क के वन्यजीव डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि नैनीताल जू के बाद बाघ को ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। जंगल में बाघ 12 से 13 साल ही जिंदा रहता...