रामनगर, फरवरी 13 -- रामनगर। कॉर्बेट के ढेला जोन में विकास कार्यों का पार्क के डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर ने गुरुवार को निरीक्षण किया। ढेला मनाली, ढेला पूर्वी, ढेला पश्चिमी, हल्दूखेड़ा पूर्वी आदि जगहों पर हुए कार्यों का निरीक्षण कर रेंजर नवीन चंद्र पांडे से जानकारी ली। रेंजर ने बताया कि हल्दूखेड़ा वाच टावर आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं हल्दूखेड़ा से 15 किलोमीटर तक गश्त भी की गई। इस मौके पर वन दरोगा शोबन राम, होली लाल, नवीन चंद्र पपनै, कुलदीप ध्यानी अदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...