रामनगर, सितम्बर 11 -- रामनगर, संवाददाता। कॉर्बेट में वन शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन वीर वन कर्मियों को याद किया गया, जिन्होंने वन, वन्यजीवों और प्राकृतिक धरोहर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। गुरुवार को धनगढ़ी स्थित वन शहीद स्मारक पर कॉर्बेट के निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला ने पुष्पांजलि अर्पित कर वनकर्मियों के बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें उनके साहस और समर्पण की याद दिलाता है। वन और वन्यजीवों की सुरक्षा में लगे प्रत्येक कर्मचारी को सदैव सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। धर्मपाल वन दरोगा ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अब तक 33 वनकर्मी बाघ, हाथियों के हमले और विषैले सर्पदंश से शहीद हो चुके हैं। डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने कहा कि वन शहीद दिवस केवल श्रद्धांजलि देन...