रामनगर, सितम्बर 2 -- रामनगर। भारी बारिश को देखते हुए कॉर्बेट में संवेदनशील क्षेत्र में वन्यजीव व स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार को कॉर्बेट निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने सभी अधिकारियों से क्षेत्र की वर्तमान स्थिति और वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली। डायरेक्टर डॉ. साकेत बडोला ने अधिकारियों और कर्मचारियों को वन व वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ ही स्वयं की सुरक्षा के लिए भी सचेत रहने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...